धमतरी नगर निगम कर रही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़- उमेश साहू
धमतरी:- सरकार के कई एक नियम ऐसे होते हैं जिसके कारण में कुछ लोगों को काफी परेशानी होती है ऐसे ही एक विषय है जाति प्रमाण पत्र बनवाना जिसमें लोग गांव या शहर में कई वर्षों से निवास करते हैं और वह छत्तीसगढ़ के मूल निवासी भी रहते हैं परंतु सरकार के कुछ नियमों के कारण उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है। जिसको सरल करने के लिए या इस समस्या को समाप्त करने के लिए सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के प्रस्ताव के माध्यम से और शहरी क्षेत्र में नगर निगम के प्रस्ताव के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाता है। धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बैठी हुई है।धमतरी नगर निगम में कई ऐसे छात्रों का आवेदन दिया हुआ है जिनको अपनी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम के प्रस्ताव का इंतजार है बिना जाति प्रमाण के बच्चे भटक रहे हैं उनका भविष्य खराब हो रहा है, उनका साल खराब हो रहा है।किसी की नौकरी लगी हुई है किसी का स्कूल या कॉलेज में दाखिला नहीं हुआ है ऐसे कई जगह जहां जाति प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को या अभिभावकों को जमा करना है नगर निगम की उदासीनता के कारण अनदेखी के कारण में उनका काम नहीं हो पा रहा है जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम में बैठे कांग्रेस सरकार की है। कुछ दिन शेष है आचार संहिता लगने के लिए उसके बाद में इन बच्चों का भविष्य फिर से अधर में लटक जाएगा। जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू लगातार ऐसे विषयों को उठते रहते हैं इस विषय पर भी उन्होंने चिंता जताते हुए समय रहते नगर निगम सरकार से अपील कर रहे कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए वह बैठक करके ऐसे प्रकरणों को निपटाएं।