सड़क पर बैठे मवेशी से टकराई बाइक, सवार युवक की सिर पर लगी गंभीर चोट, मौत
अम्बेडकर चौक के पास टै्रक्टर व कार में हुई भिड़ंत, बुजुर्ग घायल
धमतरी। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच बीती दो हादसे हुए जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक बुजुर्ग घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 11 बजे रुद्री थाना के पास एक बाइक सवार युवक सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकराई जिसके पश्चात बाइक सवार युवक मनीष पिता अमरसिंग ध्रुव 25 वर्ष निवासी गौरी नगर रुद्री कई फीट उछल कर सड़क पर जा गिरा। जिससे युवक की सिर में गंभीर चोटे आई तत्काल आसपास के लोगो में इसकी सूचना रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान को दी। जिसके पश्चात मौके से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रुद्री रोड में अधिकांश स्थानों पर अंधेरा रहता है थाने के पास भी अंधेरे के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल गाय की भी मौत हो गई है।
इसी प्रकार बीती रात्रि अम्बेडकर चौक के पास हादसा हुआ जिसमें रांग साईड से आ रही ट्रैक्टर की कार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि नगरी के 4 निवासी सवार थे। जिसमें एक बुजुर्ग को चोट आई है जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे के बाद लोग लापरवाह ट्रैक्टर चालको पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।