Uncategorized

जल विभाग अध्यक्ष के रूप में दिखाया बेहतर कार्य का जज़्बा और नवागांव वार्ड का चौमुखी विकास ने बनाया हाशमी को महापौर का दमदार दावेदार

औद्योगिक वार्ड स्टेशन पारा के पार्षद रहकर झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के हितों के लिए विभिन्न कार्य एवं 287 आवास स्वीकृत करवाए

2005 में शहर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हाशमी का पांच साल का कार्यकाल भी उल्लेखनीय रहा

धमतरी। महापौर का पद अनारक्षित होने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनो ही पार्टी में दावेदारों की लंबी कतार है। दावेदारी पुख्ता करने के लिए दर्जनों नेता कोई कसर छोडऩे के मूड में नहीं है। इन सब के बीच कुछ नाम लोगो की जुबां पर खुद ही सामने रहे है, जो कि उनके विकास की सोच और जनसेवा के जज्बे के साथ कार्य कर दिखाने का परिणाम है। ऐसा ही एक नाम नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष का 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पार्षद अवैश हाशमी का है, उनके विकास की सोच के चलते आम जनमानस के बीच चर्चा ने उन्हें महापौर का दमदार दावेदार बना दिया है। फिर जनता की पसंद को पार्टी के द्वारा भी खास तवज्जो दी जा सकती है। कड़ी मेहनत, संघर्षशील छवि, विकास के लिए जी-जान लगाकर कार्य करने का उनका जज्बा लोगो ने नवागांव वार्ड के पार्षद और जल विभाग अध्यक्ष के रूप में देखा है। नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी फिल्टर प्लांट की समस्या दूर करने आधी रात प्लांट जाना हो या शहर में पानी की समस्या होने पर जहां समस्या होता उन वार्डों में अधिकारी, कर्मचारियों के साथ रात भर जाग जागकर सुधार कार्य पूर्ण करवाना हो या फिर दिन भर डटे रहकर लीकेज सुधारना हो अवैश हाशमी ने हमेशा अपने कार्य के प्रति समर्पण भावना दिखाई।कार्य कराने की सोच को धरातल पर उतारकर दिखा दिया कि इच्छाशक्ति हो तो मुश्किल कार्य भी सम्भव हो जाता है।उनके नेतृत्व में शहर में भव्य तीन विशाल ओवर हैंड टैंक निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और एक नया फिल्टर प्लांट जिसका 70 प्रतिशत कार्य भी पूर्ण हो गया है।जनता को शुद्ध पेयजल में लापरवाही न हो इसके लिए शहर के हर वार्डों का सर्वे करवाकर नाली से नल कनेक्शन व्यवस्थित करने लगभग 85 लाख स्वीकृति करवाए जिस पर कार्य जारी है इस कार्य के लिए शहर वासियों का पैसा नहीं लगेगा इस कार्य को नगर निगम करवाएगी। अवेश हाशमी शहर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पांच साल के कार्यकाल में भी इन्होंने शहरहित के लिए किए गए कार्य उल्लेखनीय है इसके अलावा औद्योगिक वार्ड स्टेशन पारा के पार्षद रहकर भी इन्होंने झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के हितों के लिए भी एक से बढ़कर कार्य करवाए।स्टेशन पारा में पानी की बहुत समस्या थी इन्होंने झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के लगभग 400 परिवारों के घरों घर नल कनेक्शन लगवाए,दो आंगनबाड़ी केंद्र बनवाए और इनके प्रयासों का नतीजा है कि स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालों के लिए 287 आवास स्वीकृत हुआ जिस पर दानी टोला स्कूल के पीछे महिमा सागर वार्ड में बहुमंजिला आवास बना जहां स्टेशन पारा के लगभग 80 परिवार व्यवस्थापित हुए। हाशमी ने नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष के साथ साथ नवागांव वार्ड के पार्षद का दायित्व भी बढ़चढ़ निभाते आ रहे हैं।शहर में तीन ओवरहैड टैंक निर्माण हुआ जिसमे एक भव्य विशाल ओवर हैंड टैंक नवागांव वार्ड में पार्षद हाशमी के प्रयासों से बना इसके अलावा नवागांव वार्ड में भव्य सामुदायिक भवन एवं गौठान निर्माण, हमर क्लिनिक, सैकड़ो पट्टा और 250 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी वालों का पक्का मकान बनवाए, हाई स्कूल का भव्य भवन निर्माणाधीन है, खेल मैदान,उमंग चौक में सामुदायिक भवन और हाई मास्क लाइट और गंगा तालाब सौंदर्यीकरण समेत कई ऐसे कार्य हुए है जो वार्ड को मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर रहे है। नवागांव वार्ड के विकास का मॉडल लोगो को भा रहे है इसलिए अवैश हाशमी का नाम प्रबलता से महापौर के रूप में आगे बढ़ाकर लोगो की मंशा है कि शहर के विकास के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले युवा को मौका मिले।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!