बस स्टैण्ड में व्यवसायिक वाहन चालकों का किया गया नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण
केरेगांव पुलिस द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं को कार्यशाला के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा अंबेडकर चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया यातायात के प्रति जागरूक
धमतरी । सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के नेतृत्व में दसवें दिवस सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने बस स्टैण्ड धमतरी में व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थय, नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थय विभाग के टीम द्वारा 80 व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया गया, साथ ही शिविर में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया। थाना केरेगांव के सउनि. प्रदीप सिंह एवं प्रआर. हेमराज ध्रुव द्वारा ग्राम केरेगांव के शास उच्च मा विद्यालय में पहुंचकर उपस्थित स्कूली छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में बताते हुए कहा गया कि मार्ग में सुरक्षित चलने के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात जागरूकता रथ सांधा चौक कुरूद पहुंचकर हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात कर्मचारियों के साथ आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमावली पाम्पलेट का वितरण किया गया। दुगली थाना प्रभारी टुमन डड़सेना के द्वारा दुगली स्टॉफ के साथ ग्राम दुगली के साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणजन को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के अंबेडकर चौक में यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।