पार्षदों ने सार्थक के विशेष बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन पर्व
मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने सार्थक के विशेष बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन पर्व मनाया। बच्चों ने स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का स्वागत किया।अतिथि पार्षद पूर्णिमा रजक, नयापारा वार्ड , ममता शर्मा, बनिया पारा वार्ड , लुकेश्वरी साहू वल्लभभाई पटेल बठेना वार्ड , नीलू पवार, मराठापारा वार्ड धमतरी ने तिलक लगाकर राखी बांधी एवं मिठाई से मुंह मीठा कराया और सभी
बच्चों को गिफ्ट स्वरूप चॉकलेट दिए गए। सार्थक की छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर उनकी आरती की। बच्चे बहुत ही उत्साह से अपनी अपनी राखी एक दूसरे को दिखाकर आनंदित हो रहे थे। सार्थक के छात्र भाइयों ने छात्रा बहनों को चॉकलेट का उपहार दिया। पार्षदों ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि, सार्थक के कुछ बच्चों को राखियां बनाना सिखाया गया। अतिथियों ने सार्थक स्कूल के प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों के हितार्थ बनाई गई राखी खरीदी और इस नेक कार्य की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े , सखिना बाघमारे, भारती सोनी उपस्थित थे।