बाईपास सड़क के किनारे डाले गए कचरे से उपजाऊ भूमि हो जाएगी बंजर किसानों में आक्रोश
सोरिद कचरा संग्रहण केंद्र से पहले ही आसपास की कृषि भूमि हो गई है अनुउपजाऊ
सभापति मसीह से मिलकर कृषकों ने बताई समस्या
धमतरी। शहर के वार्डो से निकलने वाले कचरो को श्यामतराई से रायपुर रोड की ओर जाने वाली बाईपास सड़क पर डंप किए जाने से आसपास के खेतों मे खड़ी फसल को नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है जिसकी शिकायत लेकर दर्जन भर किसान शनिवार को निगम कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय अवकाश होने के कारण निगम के जिम्मेदार लोगों महापौर आयुक्त के न मिलने पर वहां उपस्थित नगर निगम के अध्यक्ष, स्पीकर अनुराग मसीह से मिलकर उक्त समस्या को अवगत कराते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा कचरे को खेतों के किनारे सड़क से लगे हुए गड्ढों पर डाले जाने से हवा तूफान में उक्त कचरा खेतों में आ रहे हैं साथ ही पानी गिरने से कचरो का अवशेष जल के साथ जो खेत में आ रहा है वह उपजाऊ भूमि को बंजर कर देगा जिससे आने वाले भविष्य में हम लोगों को काफी नुकसान होने की संभावना है यदि समय रहते नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया गया तो हम न्यायालय का शरण लेकर क्षतिपूर्ति के लिए केस दायर करेंगे साथ ही नगर निगम के सामने धरने पर बैठेंगे। गौरतलब है कि नगर निगम के स्वच्छता विभाग के अंतर्गत कचरे का निपटान करने के लिए टेचिगं ग्राउंड की व्यवस्था दी जाते हुए कचरे का निष्पादन किया जाने हेतु बाकायदा एक कंपनी को लाखों रुपए में ठेका दिया गया है लेकिन वहां ठेकेदार सारे नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए कचरो को शहर से बाहर फेंक कर आम जनमानस के लिए खतरा भी उत्पन्न कर रहे हैं जिसके निरंतर शिकायत अनेक पार्षदों द्वारा तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा की गई है जिस पर नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।इससे पूर्व सोरिद कचरा संग्रहण केंद्र के प्रदूषण से आसपास के लगभग 50 एकड कृषि भूमि अनुउपजाऊ हो जाने की शिकायत किसानों ने की।
आवश्यक एवं समुचित त्वरित व्यवस्था बनाने सभापति ने दिये निर्देश
नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह ने किसानों की उक्त समस्याओं को ध्यान पूर्वक गंभीरता के साथ सुनने के पश्चात स्वच्छता विभाग के प्रभारी शशांक मिश्रा तथा कचरा संग्रहण केंद्र की देखरेख करने वाले उप अभियंता कामता नागेंद्र को तत्काल निर्देशित करते हुए कहा है कि ठेकेदार के साथ नगर निगम द्वारा किए गए अनुबंधों का पालन नियमत: करते हुए कचरा का निपटान निर्धारित स्थल पर ही किया ना की यत्र तत्र फेंक कर आम जनमानस के जन जीवन पर दुष्प्रभाव डालने का कार्य इन गतिविधियों के माध्यम से हो जो सहन योग्य नहीं है। श्री मसीह ने किसानों को स्वस्थ किया कि हर हाल में उनके हितों की रक्षा की जाएगी उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।