विधायक ओंकार साहू ने क्षेत्र वासियों को लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा का कराया भ्रमन
धमतरी। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें क्षेत्र वासियों को शीतलकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर का भ्रमण कराया। विधायक ने क्षेत्र वासियों को विधानसभा सभा सत्र के शीतकालीन कार्यवाही देखने के लिए दर्शक दीर्घा में प्रवेश कराया इस दौरान सदन में राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई सत्र के दौरान विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक भी देखने को मिली। इस बीच विधायक ओंकार साहू नें जिले में अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया। साथ में पूर्व कैबिनेट मंत्री क़वासी लखमा और उमेश पटेल नें सरकार को घेरते हुए कहा किसानो को 3217 रुपये प्रति क्विंटल कि दर से समर्थन मूल्य और अंतर की राशि का भुगतान एकमुस्त करना चाहिए क्योंकि इसे बीजेपी नें घोषणा पत्र में शामिल किया था। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीला भेडिय़ा नें वित्त मंत्री ओ . पी.चौधरी से बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा भाजपा सरकार महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर कब देगी सवार किया। दर्शक दीर्घा में गोविंद साहू जिला पंचायत सदस्य सभापति , अमरदीप साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य , एमन साहू विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत आमदी , व्यास नारायण निषाद पार्षद, संजीव साहू , घनानंद साहू , मानक साहू, ज्योतिष विश्वास,मुकेश साहू ,यशवंत साहू, घुरऊं सोनवानी,हेमंत साहू,रणजीत साहू, गुरही राम साहू , बालमकुंद साहू , धर्मेंद्र पटेल , होरीलाल साहू , सनत साहू खिलेन्द्र साहू प्रमोद साहू,निलेश ध्रुव,कुलदीप साहू,विक्की देशमुख,नारद साह, क्रृपा राम नेताम , योगेश्वर साहू साथ में अन्य लोग उपस्थित रहें।