प्राचीन गुरूकुल शिक्षा पद्धति से परिचित कराने, पारिवारिक एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से 24 को होगा विशाल शिविर का आयोजन
श्री वीर लोकाशाह संस्कृति ज्ञानपीठ गुरुकुलम के विद्या सागर एवं उनकी टीम के सहयोग से नया स्थानक भवन सिहावा चौक में आयोजित होगा शिविर
धमतरी। सुधर्म परिवार धमतरी के तत्वाधान में प्राचीन गुरूकुल शिक्षा पद्धति की वैभवशाली परम्परा से सभी को परिचित कराने एवं सभी को अपने पारिवारिक एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से श्री वीर लोकाशाह संस्कृति ज्ञानपीठ गुरुकुलम के विद्या सागर एवं उनकी टीम के सहयोग से एक दिवसीय विशाल शिविर 24 दिसंबर मंगलवार को नया स्थानक भवन सिहावा चौक में आयोजित किया जाएगा। शिविर की अवधि प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगी एवं शिविर चार सत्रों में संपन्न होगा। जिसमें प्रथम सत्र ढाई घंटा गुरुकुल की प्रस्तुतियां जिनमें योग, वीर रस की कविताएं, वैदिक गणित, संगीत, हथकरघा, हस्त लेखन, चित्रकला,पोल-रोप मल्ल स्तंभ, संवाद होगा। द्वितीय सत्र में एक घण्टा होगा जिसमें रुट्स आफ विंग्स (बालक – बालिकाओं के लिए), तृतीय सत्र 30 मिनट को होगा। गैलेरी प्राइड आफ आर्यन कल्चर, चतुर्थ सत्र जो कि डेढ घंटे का होगा। जिमसें लाईफ पैरेन्टिंग (अभिभावकों के लिए) होगा। शिविर में भाग लेने के लिये संतोष कांकरिया 7000529030, निशांत बोहरा 9827114053, आशीष लोढा – 9329054571 से संपर्क किया जा सकता है। स्थानकवासी संघ धमतरी व आयोजक सुधर्म परिवार धमतरी द्वारा अधिक से अधिक शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।