श्री संत जलाराम बापा जयंती महोत्सव का किया गया आयोजन
निकाली गई प्रभात फेरी, हुई मंगला, नारायण भोग आरती, किया गया महाप्रसादी का वितरण
धमतरी। श्री संत जलाराम बापा जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज श्री जलाराम बापा की 225वीं जयंती पर श्री जलाराम बापा मंदिर ट्रस्ट मठमंदिर चौक धमतरी द्वारा विविध आयोजन किये जा रहे है। आज गुजराती भवन से प्रभात फेरी निकाली गई जो बनियापारा, मठ मंदिर चौक, गोलबाजार, घड़ी चौक, सिहावा चौक फिर घड़ी चौक होते हुए समाज भवन पहुंची। प्रभात फेरी में कार्यकारिणी के सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित समाज के गणमान्य पुरुष महिला बच्चे शामिल थे। आज प्रात: 4:30 बजे मंगला आरती सामूहिक दीप आरती, 7.45 बजे नियमित आरती, दोपहर 11.30 बजे नारायण भोग आरती, दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक महाप्रसादी वितरण किया गया। फिर शाम 4 से 5.30 बजे भजन संध्या श्री जलाराम महिला सत्संग मंडल द्वारा किया जायेगा। शाम 5.45 बजे महाआरती एवं नियमित आरती होगी। शाम को भक्तों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री जलाराम बापा मंदिर प्रागंण में सम्पन्न होगी।