रिहायशी क्षेत्र भीरतरास और छिपलीपारा के बीच पहाड़ पर चढ़ते दिखे दो भालु
नगरी सिहावा क्षेत्र में तेन्दुआं के बाद भालुओं की चहलकदमी से लोगो में दहशत
धमतरी। नगरी सिहावा क्षेत्र में लगातार वण्य प्राणियों की चहलकदमी हो रही है। जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत है। तेन्दुएं के लगातार शिकार व आतंक के बाद अब भालुओं के रिहायशी इलाकों के करीब धमक से खतरा बढ़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिहावा नगरी मार्ग पर ग्राम भीरतरास और छिपलीपारा के बीच दो भालु पहाड़ पर चढ़ते दिखाई दिए। जिसका वीडियों भी वायरल हो रहा है। जिस स्थान पर भालु नजर आ रहे है उसके आसपास लोगों की आवाजाही व निवास है। जिससे वन्य प्राणियों का खतरा बढ़ गया है। इस संबंध में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र द्वारा सूचना पर पेट्रोलिंग की बात कही गई। साथ ही ग्रामीणों से सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट रहने की अपील की गई है। बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही लगातार तेन्दुएं द्वारा पालतु जानवरों के शिकार के पश्चात वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर तेन्दुएं को कैद कर दूर जंगल में छोड़ा गया था।