राज्य स्तरीय नृत्य का आयोजन युवाओं के लिए उत्कृष्ट मंच :दीपक सिंह ठाकुर
धमतरी। राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता आजा नच के दिखा का आयोजन युथ क्लब धमतरी एवं सनातन सेना जिला धमतरी के सहयोगियों के संयुक्त समन्वय से सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में राज्य भर से एक से बढ़कर एक कलाकारों ने हिस्सा लिया जिसका ऑडिशन 1 दिसम्बर को हुआ था, कार्यक्रम में जूनियर डांसर, ग्रुप डांसर, सीनियर डांसर और छत्तीसगढ़ के लोकनृत्य का भी शानदार प्रदर्शन किया गया।धमतरी शहर में बहुत वर्षों के बाद इस तरह का वो भी राज्य स्तरीय आयोजन युवाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से चिराग साहू, मयंक, विख्यात, भोजराज, झालेन्द्र, ओ के सिन्हा, वेद प्रकाश एवं उनके सहयोगी तथा सनातन सेना जिला धमतरी से दीपक सिंह ठाकुर, सन्दीप अग्रवाल, डाकेश्वर साहू, चित्रेश, अमित सोना, आयुष, पीयूष परख, कैलाश बख्तानी, नितेश साहू, अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, एवं सहयोगी थे।कार्यक्रम में अनेक अतिथि भी बुलाए गए थे जिसमें छत्तीसगढ़ फि़ल्म जगत की दिया वर्मा, श्वेता शर्मा, विशेष लखोटिया, भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे, बैंक के प्रबंधक पिंकी सोनी, नगर निगम के राजेश ठाकुर गुप्ता हॉस्पिटल के मालिक सुमित गुप्ता जैसे अनेकों अतिथियों ने महफि़ल में चार चांद लगा दिए।सनातन सेना के दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा वर्ग को अपनी कला को निखारने का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्लेटफार्म मिलते रहना चाहिए फिर वो कोई भी विधा हो चाहे खेल कूद, गीत संगीत, नृत्य कला, और सभी को किसी न किसी क्षेत्र में सफलता जरूर मिलती है। दीपक ठाकुर ने बताया कि कभी किसी निर्णय से निराश और उदास नहीं होना चाहिए सभी को पहले स्वयं के हुनर को जानना जरूरी है क्योंकि सबको भगवान अलग अलग गुणों से सम्पन्न बनाता है।