मई माह में होगा मराठा समाज का प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन
छ: ग मराठा समाज की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आगामी समय में प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाना है इसी तारतम्य में छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन धमतरी में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला सम्मेलन से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई बैठक का शुभारंभ माँ तुलजा भवानी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सम्मेलन के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किये गये कि किस प्रकार आयोजन को हम सफल बनायें एक दिवसीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह के अतिथि उद्बोधन एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा तथा बीती सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ऐसी चर्चा की गई अपने संयुक्त उद्बोधन में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कविता योगेश बाबर ,अरुण घाडग़े, विनोद राव लोंधे ,विनोद राव रणसिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज जनों का आह्वान किया कि वर्तमान समय में समाज में प्री वेडिंग की प्रथा को बंद कराना, गोधूलि बेला में शादी संपन्न कराना व शादी के समय अनावश्यक खर्चों में कटौती कर शालीनता के साथ विवाह संपन्न हो ऐसी बातों को समाज में चर्चा कर आगे लागू कराना चाहिए वक्ताओं ने समाज जनों से आह्वान किया कि मराठा समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और ऐसे समाज में हम पैदा हुए हैं जहाँ छत्रपति शिवाजी महाराज जी जैसे शासक हुवे जिन्होंने हिंदवी स्वराज और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी हमे उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज को आगे नई दिशा की ओर अग्रसर कराना चाहिए.
राजिम से आए हुए समाज सेवी राघोबा महाडि़क रायपुर से सुरेन्द्र डुकरे बिलासपुर से नरेश गायकवाड़ बालोद से डा रामकृष्ण मोरे धमतरी जिलाध्यक्ष दीपक लोंधे जीजामाता अध्यक्ष नीता रण सिंह आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के इस अवसर पर गुणवंत राव घाडग़े अशोक कावड़े शक्तिमान बाबर महेन्द्र गायकवाड़ सतीश जाधव वैभव रणसिंह महिला मंडल से स्नेहा देशमुख सोनिया रणसिंह राजश्री रणसिंह कविता पवार वर्षा रणसिंह निधि रणसिंह श्रीलेखा जाधव भावना घोरपड़े श्रद्धा पवार ज्योति रणसिंह रानी सावंत सपना रणसिंह नम्रता जाधव मीना बाबर रश्मि निम्बालकर प्रगति पवार मीता गायकवाड़ की सूचीता लोधे विनोद राव रणसिंह गंगोत्री पालकर मीता महाडि़क सोनल महाडि़क राखी जाधव मीरा घाडग़े रोशनी महाडि़क निशा कदम उषा जाचक सुषमा महाडि़क सोनाली पवार अनीता लोढ़े सरिता वाघ वंदना पवार एवं प्रतिभा जाधव पुष्प्लता इंगोले उपस्थित रहे सभा का सफल संचालन बस्तर संभाग के अध्यक्ष लोकेश गायकवाड़ ने किया व आभार प्रदर्शन धमतरी जि़ला अध्यक्ष दीपक लोंधे ने किया ।