क्रिकेट खेलने घर से निकला बच्चा नहीं लौटा वापस, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
खेत में रखे जेसीबी ब्रेकेट की हुई चोरी, जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 हजार जप्त
धमतरी। 15 अप्रैल को जिले में कई अपराध घटित हुए। पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को मगरलोड थानान्तर्गत दुधवारा क्रिकेट मैदान में राजाराम ध्रुव का बेटा क्रिकेट खेलने दोस्तो के साथ गया था। और खेलकर शाम 6 बजे तक घर लौट आने की बात कही थी। लेकिन वापस नहीं लौटा जिसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कंही पता नहीं चला ऐसे में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की आंशका को देखते हुए प्रार्थी राजाराम ध्रुव ने मगरलोड थाने में धारा 363 के तहत अपहरण का मामला 15 अप्रैल को दर्ज कराया है। इसके पश्चात पुलिस जांच में जुट गई है।
इसी प्रकार कुरुद थानान्तर्गत ग्राम डांडेसरा पेट्रोल पंप के पास प्रार्थी कुलेश्वर चन्द्राकर पिता शत्रुघन चन्द्राकर ने अपनी जेसीबी के ब्रेकेट को खेत में रखा जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति चुराया गया है। ब्रेकेट की कीमत लगभग 16 हजार बताई जा रही है। प्रार्थी ने कुरुद थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
मगरलोड थानान्तर्गत ग्राम धौराभाटा मेन रोड में आम जगह पर जुआ खेलते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 9 हजार नगद व तासपत्ती जब्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में तुलेश साहू, दानीराम देवांगन व एक अन्य शामिल है।
जमीन संबधित विवाद पर हुई मारपीट
भखारा थानान्तर्गत ग्राम भेंडसर के बाजार चौक के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट, जान से मारने की धमकी व धक्कामुक्की हो गई। जिसके पश्चात दोनो पक्षो ने मामला दर्ज कराया है।