कल से बहेगी कुरूद में रामनाम की गंगा
नीलम चन्द्राकर ने तैयारियो को अंतिम रूप देते हुए सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारियां
गांव गांव, घर घर जाकर तारिणी चन्द्राकर ने दिया कथा श्रवण का आमंत्रण
कुरुद। नगर में आयोजित होने वाली भव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक की तैयारियां जोरों पर चल रही है जिसमें आयोजक एवं समिति के संरक्षक नीलम चंद्राकर द्वारा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है । नीलम चन्द्राकर ने तैयारियो को अंतिम स्वरूप देते हुए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी । श्री राम कथा महोत्सव के अयोजन पर नीलम चंद्राकर ने बताया कि 19 जुलाई से 23 जुलाई तक होने वाली भव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक में प्रथम दिन सुबह 9 बजे से चंडी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होते हुए थाना चौक से पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, कचहरी चौक, सिरसा चौक होते हुए पुरानी मंडी पहुंचेगी जिसमें नगर के साहू समाज, सिंधी समाज, देवांगन समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, मुस्लिम समाज, सिन्हा समाज, यादव समाज, निर्मलकर समाज, माहेश्वरी समाज, व्यापारी संघ, पुराना बाजार दुर्गोत्सव समिति, शीतला मंदिर समिति पचारीपारा, दुर्गोत्स्व समिति सूर्य नमस्कार चौक द्वारा स्वागत किया जाएगा जिसमें कुरूद क्षेत्र की 8 से 10 हजार महिलाओं के आने की तैयारी है।
उन्होंने आगे बताया कि 20 जुलाई से सुबह 9 बजे से रुद्राभिषेक एवं 19 से 23 जुलाई तक प्रतिदिन भोजन प्रसादी की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी श्री राम स्वरूपाचार्य महाराज के श्रीमुख से कथा श्रवण का लाभ लेने प्रतिदिन 10 हजार की संख्या में श्रोतागण पहुंचेंगे एवं अंतिम दिन भगवा रंग की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख़्तर का कार्यक्रम नई मंडी प्रांगण में होना है। जिसकी तैयारी में नीलम फ्रेंड्स क्लब के माहिम शुक्ला, नवदीप साहू, वैभव चंद्राकर, चंद्रप्रकाश देवांगन, पप्पू राजपूत, यतीश सिन्हा,विजय गिरी गोश्वामी, मिलु राम साहू, गोपीकिशन साहु, मनोज साहू, नवदीप साहू, मधु साहू, डोमार साहू, वैभव चन्द्राकर, महिम शुक्ला, रिजवान रिजवी, विकास, कोमल, दीपांसू, हिमांशु, दादू, गोलू, अन्य सदस्य जुटे हुए हैं।