Uncategorized
शीतला मंदिर के सामने मिली नवजात शिशु की लाश,जांच में जुटी पुलिस
धमतरी।शनिवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने शीतला मंदिर के सामने अंबेडकर भवन के बाजू में कचरा के बीच में खून से लथपथ एक नवजात शिशु की लाश देखी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। नवजात शिशु के मिलने से तरह-तरह की चर्चा हो रही है। नवजात शिशु को लगभग 2 बजे के आसपास फेंका गया होगा, क्योंकि जिस वक्त लोगों ने देखा पॉलिथीन में और बच्चे में खून फैला हुआ था।इसे अवैध संबंध का परिणाम या फिर लड़की होने की वजह से फेंकना बताया जा रहा है। बच्चा पूर्ण विकसित है जो लड़की है।गनीमत है कि कुत्तों की नजर नहीं पड़ी, वरना नोंच डालते। पुलिस आसपास के सीसीटीवी को कंगाल रही है। इसका खुलासा जल्द हो सकता है।