सोरिद पानी टंकी राइजिंग पाइप लाइन खराबी के कारण बुधवार शाम एवं गुरुवार सुबह नही होगा पेयजल आपूर्ति,40 वार्डों का विशाल ओवर हैंड टैंकों वाला एरिया रहेगा प्रभावित
धमतरी. नगर निगम क्षेत्र के सोरिद वार्ड स्थित विशाल ओवर हैंड टैंक भरने वाला पाइप लाइन लीकेज हो जाने से इसे सुधारने प्लांट को बंद करना पड़ रहा जिसे पूरा शहर पेयजल के लिए प्रभावित रहेगा। महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,प्रभारी आयुक्त विजय खलगो, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं एवं जल अधीक्षक विजय मेहरा और इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र, लोमस देवांगन,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर सभी लोगों से विचार विमर्श कर महापौर विजय देवांगन ने अधिकारियों को निर्देश देकर कल सुबह प्लांट चालू कर पेयजल आपूर्ति कर कल देर शाम व गुरुवार सुबह तक हर हाल में विशाल ओवर हैंड टैंक भरने वाले पाईप को सुधार कर पेयजल की समस्या का समाधान करने कहे। जिससे गुरुवार शाम को पेयजल आपूर्ति हो सके,राइजिंग पाइप लाइन का सुधार कार्य किया जाएगा। इसके चलते कल शाम वा गुरुवार को सुबह पानी नहीं सप्लाई और गुरुवार देर शाम बहाल की जाएगी। धमतरी नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अफसरों ने बताया कि सोरिद विशाल ओवर हैंड टैंक भरने वाला राइजिंग पाइप लाइन खराबी के कारण मेंटनेंस वर्क होगा। बुधवार को सुबह सप्लाई के बाद देर शाम तक मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य किया जाएगा जिसके कारण कल शाम वा गुरुवार सुबह को पेयजल सप्लाई बंद रहेगा जिसके कारण शहर के सभी विशाल ओवर हैंड टैंकों से जुड़े क्षेत्रों में दिनांक 2अगस्त बुधवार को शाम में एवं 3 अगस्त गुरुवार को सुबह पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा। इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,प्रभारी आयुक्त विजय खलगो,जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के चलते धैर्य से काम लें।
शहर में लगभग 160 मोटर पंपों से जुड़े क्षेत्रों में सुचारू रूप से चलता है उन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध होगा साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।