यातायात पुलिस ने जेसीआई के साथ घड़ी चौक में वाहन चालकों किया जागरूक
एम्बुलेंश एवं रक्तदान सेवा समिति टीम द्वारा वाहन चालकों को पाम्पलेट देकर किया गया जागरूक
धमतरी यातायात जागरूकता अभियान के आठवें दिन यातायात के द्वारा शास० उच्च० मा० वि० कलारतराईएवं थाना केरेगांव स्टाप के द्वारा आत्मानंद शा० उच्च० मा० वि० इग्लिश मीडियम कुकरेल में पहुंचकर कुल 260 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया कि बिना ड्रायविंग लायसेंस व बीमा के वाहन नही चलाना चाहिए, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी, बिना हेलमेट के नही चलने, चारपहिया वाहन में हमेशा सीटबेल्ट का प्रयोग करने, मोबाईल फोन का प्रयोग नही करने, सफर के दौरान हमेशा बांये चलने, मार्ग पार करने के दौरान दॉये बॉये देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण आश्वस्त होने उपरांत ही मार्ग पार करने बताया गया साथ ही यातायात नियमों से सुसज्जित यातायात रथ में अंकित नियमों एवं यातायात चिन्हो को दिखाकर यातायात नियमों, सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हो के बारे में बताकर पाम्पलेट वितरण किया गया।समाज सेवी संस्था जेसीआई क्लब के द्वारा यातायात स्टाप के साथ मिलकर घड़ी चौक में आवागमन करने वाले वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर सफर के दौरान हमेशा यातायात नियम का पालन करने बताकर यातायात नियम से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। इसी कम में कलेक्ट्रेट मोड़ के पास एम्बुलेश एवं रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा प्रधान एवं टीम के द्वारा आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण किया गया एवं हेलमेट धारण कर वाहन चालन करने वाहन चालकों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में उनि. खेमराज साहू, सउनि. बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. उत्तम साहू, आर. गणपत डिंडोलकर, पुनसिंग व थाना केरेगांव स्टॉफ शिक्षकगण जेसीआई. क्लब के अमित वाधवानी, विजय गुरुबख्शानी एवं रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा प्रधान व टीम उपस्थित रहें।