छ. ग. मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरुष्कृत
धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में प्रथम छग मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता स्थानीय गुजराती समाज भवन में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 105 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सुपर सीनियर मैच सिटी क्लब के टेबल टेनिस हाल में कराये गये। तथा अन्य सभी मैच गुजराती समाज के हाॅल में कराये गये। पहले लीग मैच फिर सुपर लीग मैच तथा बाद में क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल व फाइनल मैच कराये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रभात गुप्ता व डाॅ अनिल रावत के हाथों सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष पराग दोशी सचिव राजेश शर्मा उपाध्यक्ष नरेश पंजवानी हरेश पंजवानी योगेश रायचुरा कोषाध्यक्ष प्रमोद शारदुल संरक्षक प्रकाश सिंह अशोक खंडेलवाल दिलीप लोढा सौरभ नंदा प्रशांत लोढा अमित लोढा डॉ दिलीप राठौर डॉ एन सी खंडेलवाल अशोक खंडेलवाल ए आर थिटे व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।