मोटर सायकल के साथ चोर उड़ा ले गया पंचायत का दस्तावेज व मोबाईल
दो स्थानों पर हुई मोटर सायकल की चोरी, नाबालिग घर से गायब, परिजनों ने कराया अपहरण का मामला दर्ज
दो मोटर सायकल में भिड़ंत, एक की मौत, पैसे के लेनदेन की बात पर हुई मारपीट
धमतरी। मोटर सायकल चोरी की वारदात थम नहीं रही है। दो और मोटर सायकल की चोरी हुई है। कुरुद थानान्तर्गत आवेदक रामशरण सोनबेर ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि कुरुद से राजिम जाने वाले मार्ग पर खेत के पास अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 एमएन 4153 को खड़ा कर खेत गया था। वापस आकर देखा तो मोटर सायकल गायब था। जिस पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। इसी प्रकार मगरलोड थानान्तर्गत आवेदक विजय यादव ने अपराध दर्ज कराया है कि मगरलोड फारेस्ट डिपो के पास अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 एजे 9415 को खड़ा किया था जिसमें एक पकड़े की थैली भी रखी थी। जिसमें पंचायत के दस्तावेज व मोबाईल भी था। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है।
थाना में प्रार्थी ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कराया है। मगरलोड थानान्तर्गत साढ़े 17 वर्षीय नाबलिग लकड़ी घर से गायब है जिस पर परिजनों ने अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताते हुए थाने में धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कराया है। मगरलोड थानान्तर्गत ग्राम परेवाडीह नाला के पास दो मोटर सायकल में भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक गणेश यादव मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था कि घटनास्थल पर विपरित दिशा से आ रही है मोटर सायकल क्रमांक सीजी 23 एम 9131 के चालक द्वारा वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे गणेश यादव को गंभीर चोट आने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई। मोटर सायकल चालक के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत आवेदक राजेन्द्र नेताम ने धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि आरोपी भरत ध्रुव द्वारा प्रार्थी को पैसे के पुराने लेनदेन की बात पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया। वहीं कोतवाली थानान्तर्गत आवेदक शिवनंदन सिंग राजपुत ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि आरोपी राजा बंजारे व दो अन्य द्वारा हटकेशर शराब दुकान के पास उनके व भतीजे के साथ पैसे निकालने की बात पर एक राय होकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया। मगरलोड पुलिस ने आमजगह पर घर के सामने अवैध रुप से शराब बिक्री करते महिला नीरा बाई पति स्व. कृपाराम सिन्हा को पकड़ा। आरोपी के पास से 4.5 लीटर कच्चा महुआ शराब कीमती 675 रुपये व बिक्री रकम 290 रुपये जप्त कर आबकारी एक्ट 34 (1) ख के तहत अपराध दर्ज किया है।
12 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक व 16 के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
जिला पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर लगाम कसा जा रहा है। इसी के तहत लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 10 मई को थाना सिटी कोतवाली, कुरुद, सिहावा द्वारा धारा 107, 116 के तहत 12 लोगो के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं यातायात पुलिस द्वारा भी दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात को सुगम, सुरक्षित बनाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। कल 16 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।