जल्द कराए ई केवायसी नहीं तो बंद हो सकती है गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी
घरेलु, सामान्य, उज्जवला कनेक्शनधारी सभी गैस उपभोक्ताओं को अनिवार्य रुप से कराना है ई केवायसी
शुरुवात में लोगो ने दिखाई रुचि अब बार-बार अपील के बाद भी नहीं करा रहे ई केवायसी, लापरवाही पड़ सकती है भारी
धमतरी )। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार सभी आयल कंपनियों द्वारा उनके गैस वितरको के माध्यम से सभी गैस उपभोक्ताओं का ई केवायसी किया जा रहा है। शुरुवात में ई केवायसी को लेकर लोगो में काफी उत्साह नजर आया लोग घंटो कतार में लगकर ई केवायसी कराते रहे। लेकिन धीरे-धीरे ई केवायसी को लेकर लोगो में उत्साह घटता गया। अब पिछले काफी समय से लोग इस ओर ध्यान नही दे रहे है। नतीजन अब तक जिले में 50-55 प्रतिशत ही गैस उपभोक्ताओं ने ई केवायसी कराया है। पूर्व में कई बार जिले के सभी गैस एंजेसियों द्वारा ई केवायसी कराने बार-बार उपभोक्ताओं से अपील की जा चुकी है। बाउजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे है, लेकिन जल्द ही ई केवायसी नहीं कराने पर लापरवाही भारी पड़ सकती है। आने वाले समय में बिना ई केवायसी के उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो सकती है। वर्तमान में गैस एंजेसियों में गिनती के लोग ही ई केवायसी कराने पहुंच रहे है। गैस मंत्रालय द्वारा बार-बार ई केवायसी कराने की तिथि बढ़ाई जा रही है। फिर भी उपभोक्ताओं का सहयोग नही मिल पा रहा है।
इस संबंध में श्रीबालाजी एचपी गैस एंजेसी के संचालक हेत्तल संघवी ने बताया कि गैस एंजेसी में नि:शुल्क उपभोक्ताओं का ई केवायसी कराया जा रहा है। उपभोक्ता कार्यालयीन समय में कभी भी पहुंचकर ई केवायसी करा सकते है। ई केवायसी के लिए उपभोक्ताओं को अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाते के पासबुक, अपना मोबाईल व गैस उपभोक्ता कार्ड साथ लाए। ई केवायसी एड्रेस, मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारी अपडेट करने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ही कंपनियो द्वारा कराया जा रहा है। सभी उपभोक्ता एंजेसी में जल्द से जल्द पहुंचकर अनिवार्य रुप से असुविधा से बचने हेतु ई केवायसी कराये। एंजेसी में ई केवायसी नि:शुल्क किया जा रहा है।
एंजेसी के मैकेनिक करेंगे गैस कनेक्शन की नि:शुल्क सुरक्षा जांच
श्रीबालाजी एचपी गैस एंजेसी के संचालक हेत्तल संघवी ने बताया कि एचपी गैस कंपनी द्वारा सभी कनेक्शनधारियों के कनेक्शन की जांच प्रशिक्षित मैकेनिक द्वारा कराया जाएगा। यह जांच नि:शुल्क होगा। इससे गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा पुख्ता होगी। इसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। साथ ही जांच करने वाले पहुंचने वाले मैकेनिक या एंजेसी के कर्मचारी का कार्ड अवश्य जांचे ताकि इस संबंध में कोई धोखाधड़ी न हो सके।