गायत्री परिवार द्वारा धमतरी ब्लाक के 15 गांवों में होगा पांच कुण्डीय यज्ञ
धमतरी। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माता जी के जन्म शताब्दी समारोह 2026 के तहत धमतरी जिले को दिये गये कार्यों को पूरा करने जिले के धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा में ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन कर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा कर संगठन को और मजबूत एवं सक्रिय बनाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में धमतरी ब्लाक की विशेष बैठक का आयोजन शक्तिपीठ धमतरी में किया गया। बैठक का संचालन करते हुए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिलीप नाग द्वारा धमतरी ब्लाक के संगठन एवं चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी लेकर नये कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। महत्वपूर्ण निर्णय में आगामी छै माह में धमतरी ब्लाक के 15 गांवों में तीन दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन कर गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, लोगों को संस्कार वान, चरित्रवान बनाने विभिन्न संस्कार, लोगों को नशा छोडऩे एवं एक एक अन्य बुराई छोडऩे संकल्प कराया जाएगा। विदित हो कि धमतरी ब्लाक के कुल 196 गांवों में लगभग 100 गांवों में गायत्री परिजन है। आगामी क्वांर नवरात्रि में जिले भर से 500 साधक तैयार करने तय किया गया। जिला महिला प्रमुख श्रीमती खिलेश्वरी किरण ने भी परिजनों को प्रेरित किया। संचालन जिला समन्वयक दिलीप नाग एवं आभार प्रदर्शन ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर द्वारा किया गया। बैठक में जिला महिला प्रमुख श्रीमती खिलेश्वरी किरण, ब्लाक समन्वयक उगेश बंसोर, वरिष्ठ परिजन राम पाल कौशिक, राजकुमार साहू, ट्रस्टीशेखन साहू, श्रीमती अंजना रणसिंह, श्रीमती मनोरमा कौशिक, डॉ रामचंद्र मेश्राम आदि उपस्थित थे।