स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है – कविता योगेश बाबर
धमतरी. आदर्श नव युवा क्रीड़ा कबड्डी मंडल ग्राम धौराभाठा एवं स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तत्वाधान में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया द्वितीय दिवस समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत धमतरी थीं कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक सिहावा अम्बिका मरकाम भी उपस्थित रही अध्यक्षता ब्रजेश जगताप पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य थे विशिष्ट अतिथि श्रीमती परमेश्वरी सिन्हा पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत धौराभाठा रामनाथ ध्रुव खिला नंद साहू विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्रीमती बाबर ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीना है तो खेल कूद एवं व्यायाम को अपने जीवन में अपनाना होगा क्योंकि खेल कूद एवं व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है और स्वस्थ मन में अच्छे विचार और अच्छी भावना जागृत होती है। इस अवसर पर रमेश ध्रुव नीलकण्ठ ध्रुव ओम प्रकाश सोरी शेखर मण्डावी पुनाराम ध्रुव ओमकार ध्रुव शिव कुमार ध्रुव आदि उपस्थित थे ।