Uncategorized
धमतरी पुलिस ने पकड़ा अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को, छग चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष महेश जसूजा ने दी बधाई
चेम्बर अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ अग्रवाल समाजजनों ने कुछ दिन पूर्व त्वरित कार्रवाई हेतु एसपी को सौंपा था ज्ञापन
धमतरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष महेश जसूजा ,उपाध्यक्ष सलज अग्रवाल ,रवि मुंजवानी के साथ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी एसपी से मुलाकात कर मैत्री विहार कॉलोनी निवासी नरेश अग्रवाल के घर हुई चोरी के संदर्भ में त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा था। एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने कड़ी मेहनत व तत्परता से न सिर्फ धमतरी की चोरी का खुलासा किया बल्कि कवर्धा, महासमुंद, राजनांदगांव में भी हुई चोरियों का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा है। और जल्द ही चोरों को पकड़ा। इस सफलता पर व्यापारी प्रसन्न है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महेश जसूजा ने आभार व्यक्त करते हुए धमतरी एसपी एवं उनकी टीम को इस त्वरित और सफल कार्य के लिए बधाई दी है।