डूबान क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत पर उमेश साहू ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
सांसद रूप कुमारी चौधरी ने भी फोन से दी शुभकामनाएं
धमतरी । धमतरी विधानसभा में डूबान हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है वहां हमेशा कांग्रेस को बढ़त मिलती रही है 2023 के चुनाव में आखिरी डूबान के राउंड में ही कांग्रेस को बढ़त मिली और कांग्रेस विधायक धमतरी में चुनकर आए। सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे मन के साथ एक संकल्प शक्ति को लेकर काम किया और खुशी उस समय हजार गुना हुई जब इतिहास में पहली बार गंगरेल मंडल को 814 वोट से जीत मिली इस पर मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू ने सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त किया। जिनके कठिन परिश्रम से भाजपा को बढ़त लेते हुए लोकसभा चुनाव को जीतने में अपनी भूमिका निभाई। इस महत्ती जीत को सुनकर सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी भी गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू को फोन से शुभकामनाएं दिए और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक आभार किया।