ट्रक वाले से लूट कर मारपीट करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 296,309 (6) बी.एन.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही कर, दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में चोरी,लूट एवं मारपीट के पांच प्रकरण पूर्व में भी है दर्ज
21 अक्टूबर को शाम करीबन 7:30 बजे प्रार्थी मो.आजाद अंसारी पिता मो.रजा अंसारी 31 वर्ष ग्राम मोहनी थाना रामपुर नेकिन जिला सीधी (म.प्र.) का रहने वाला जो ट्रक क्र० एमएच -36-डब्लू -1100 का चालक है जो अपनी ट्रक को धमतरी से आमदी जाने के मार्ग पर धमतरी में रत्नाबांधा रोड पर स्थित श्री गोपाला अस्पताल के पास खड़ी कर दवाई लेने गया था वापस अपने ट्रक में जैसे ही बैठा वैसे ही दोनों आरोपी हमे आगे तक लिफ्ट दे दो कहकर जबरन ट्रक में चढ़ गये तथा चालक को अश्लील गालिया देकर, हाथ मुक्के से मारपीट किये तथा चालक के जेब में रखे पर्स को जबरन लुट लिये जिसमे 8000 रू. नगदी रकम उनमे से एक व्यक्ति के द्वारा ट्रक की चाबी को ट्रक से निकालकर दोनों लुटपाट कर भाग गये। घटना में प्रार्थी के गला, नाक, चेहरे में चोट आने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सिटी कोतवाली द्वारा विवेचना के दौरान प्रार्थी, गवाहों का कथन एवं घटना स्थल का निरीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर तत्काल आरोपी अभिषेक मीनपाल व नोहर यादव को हिरासत में लेकर कड़ाई पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लुट किये रकम 8,000 रूपये को बराबर-बराबर हिस्सों में बाटना व पर्स तथा ट्रक की चाबी को हटकेशर देशी शराब भट्टी के पास झाड़ी में फेंक देना बताते हुए बरामद कराने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया.आरोपीगण के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. 403/24
धारा 296,309 (6) बी.एन.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।इन दोनों आदतन आरोपी हैं इनके विरुद्ध थाना कोतवाली में चोरी,लूट, एवं मारपीट की पांच और पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हैं।पकडे गए आरोपियों में अभिषेक मीनपाल पिता साधुराम मीनपाल 24 वर्ष,नोहर यादव उर्फ सोनू यादव पिता परस राम यादव 23 वर्ष।
दोनों सकिनान महावीर चौक के पास कॉलेज रोड, रत्नाबांधा धमतरी शामिल है.उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी.राजेश मरई, सउनि.विरेंद्र बैस,आर.
डायमंड यादव,शशिकांत नायक,भूनेश्वर त्रिपाठी,भूपेंद्र पदमशाली का योगदान रहा।