मुख्यमंत्री द्वारा पूजा अर्चना कर हरी झण्डी दिखाकर अध्योया के लिए मिलरो द्वारा सौंपे गए 3 हजार क्विंटल चावल को किया गया रवाना
इस मौके पर रायपुर में मौजूद रहे जिले राईस मिलर्स
जिला राईस मिल एसोसिएशन द्वारा अध्योया भेजा जा रहा 300 क्विंटल चावल
धमतरी। 22 जनवरी 2024 को अध्योया में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी वर्गो में विशेष उत्साह है इस विशेष अवसर पर जिला राईस मिल एसोसिएशन भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। इसी कड़ी में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले भंडारे में श्री के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल भेजा जा रहा है। जिसमें धमतरी जिले से 300 क्विंटल चावल अध्योया के लिए रायपुर रवाना किया गया। जिसके पश्चात आज रायपुर स्थित श्रीराम मंदिर में प्रदेश भर के राईस मिलरों द्वारा भेजे गये चावल भरे वाहनों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा पूजा अर्चना कर हरी झण्डी दिखाकर अध्योया के लिए रवाना किया गया। बता दे कि सभी जिलो के राईस मिलरों द्वारा लगभग 3000 क्विंटल चावल अध्योया में भंडारा हेतु भेजा जा रहा है। इस अवसर अरवा राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोलछा व धमतरी राईस मिल ओनर्स एसोसिएशन उसना के अध्यक्ष नवीन सांखला, अखिलेश खण्डेलवाल, आशीष अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, संजय राखेचा सहित जिले के अन्य मिलर्स उपस्थित रहे।