भटगांव में शरद और मोहन ने लिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
सेक्टर कांग्रेस सोरम कार्यकारिणी का गठन
धमतरी। अछोटा जोन कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी लिलर, अछोटा, रुद्री, सोरम कांग्रेस सेक्टरों में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक आयोजित कर ज़ोन, सेक्टर एवं बूथ कांग्रेस में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 21-21 सदस्यों की टीम बनाया गया है. जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ने सोरम सेक्टर के समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक जोन सहप्रभारी द्वय पेखनलाल साहू, बिसेलाल साहू, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष अर्जुन साहू के साथ ग्राम भटगांव में लिया बैठक में सोरम, भटगांव, बोरिदखुर्द, श्यामतराई, नवागांवखुर्द, कसावाही, डांगीममाचा, खिऱगीटोला के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती के साथ साथ कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में मजबूत होने, भाजपा द्वारा धार्मिक भावनाओं के आधार पर फैलाये जाने वाले अफवाह को रोकने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का राष्ट्रवादी पार्टी होने का दावा खोखला है दरअसल आरएसएस और भाजपा स्वाधीनता आंदोलन से गद्दारी करने वाली पार्टी है उसका कथित राष्ट्रवाद संकीर्ण और संकुचित राष्ट्रवाद है भाजपा विभाजन की राजनीति करती है जिसका मूल विचार समुदायों के बीच नफरत की दीवार खड़ी करना है यह संयोग नहीं है कि आरएसएस और बीजेपी के आराध्य माफीवीर सावरकर ने ही द्वय राष्ट्रवाद का सिद्धांत दिया था जिसके लिए जिन्ना ने उन्हें धन्यवाद कहा था और पाकिस्तान के निर्माण के लिए इस तर्क का इस्तेमाल किया था। श्री लोहाना ने आगे कहा कि कांग्रेस एक सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी है कांग्रेस का राष्ट्रवाद सभी संस्कृतियों अलग-अलग क्षेत्र के लोगों, विभिन्न जातियों एवं धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का सिद्धांत है। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि भाजपा के लोग कहते फिरते है कि देश को आजादी 2014 के बाद मिली है और उनके नेता आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव मना रहे है. भाजपा के लोग व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी को ही ज्ञान का केन्द्र मानकर पूरी दुनिया में झूठ परोस रहे हैं इन्हें यही लगता है कि आईआईएम, आईआईटी, ऐम्स, डीआरडीओ, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, छुआछूत विरोधी कानून, बीएसएफ की स्थापना, खाद्यान्न का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा, श्वेत क्रांति, नीली क्रांति, कंप्यूटर क्रांति, पंचायती राज, जवाहर नवोदय विद्यालय, दलित, पिछड़ों एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति, चंद्रयान, मंगलयान, आर्थिक उदारीकरण प्रदेश के भिलाई में लौह इस्पात की स्थापना, जिले में गंगरेल सहित विभिन्न बांधो का निर्माण देश मे 2014 के बाद हुआ है, और कांग्रेस ने कुछ नही किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलेनाथ देवांगन, सखाराम नेताम, मोहित देवांगन, अशोक साहू, गोविंद गजेन्द्र, नीलकंठ साहू, भागवत साहू, सरपंच बोधन ध्रुव, केशव साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।