शक्ति वंदन से मिलेगा 400 पार का आशीर्वाद – कविंद्र जैन
ग्राम रांवा मे हुआ शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम का आयोजन
देश भर मे 19000 स्थानों पर मोदी जी के उद्बोधन का हुआ सीधा प्रसारण
धमतरी प्रदेश सरकार द्वारा महिला स्व सहायता समूह सशक्तिकरण के उद्देश्य से शक्ति वंदन अभियान के तहत राज्य मे 400 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी तारताम्य मे धमतरी ब्लॉक के ग्राम रांवा मे बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर मे 19000 से भी अधिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित महिला समूहों को सीधे संबोधित किया । प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे 140 करोड़ भारत वासियों को अपना परिवार बताया और देश के कल्याण मे नारी शक्ति के योगदान को सबसे महत्वपूर्ण बताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कविंद्र जैन ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नारी शक्ति के लिये प्रमाणिकता के साथ किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि नारी सृजन का पर्याय है और शक्ति का स्वरूप है । शक्ति वंदन से ही मोदी जी को 400 पार का आशीर्वाद 2024 के आम चुनावों मे मिलने वाला है । उन्होंने भाजपा की डबल इंजिन की सरकार मे स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण, बिहान योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे दिख रहे अभुतपूर्व उत्साह महतारी वंदन योजना, तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे क्रांतिकारी कदमों को शक्ति युग की शुरुआत बताया । भाजपा नेता मुरारी यदु, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दमयंतीन साहू ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जनपद सदस्य मानिक राम साहू, सांसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा, सरपंच गोपालन पटेल, कोमल यदु, जागेश्वर साहू, केशव साहू, देवेंद्र साहू, पुनीत राम साहू, ज्ञानिक राम साहू, नामदेव राय, दानु साहू, सुरेश सिन्हा, शिवप्रसाद यादव, दौलत राम साहू, क्षत्रपाल चंद्राकर, गिरिवर साहू, जीवराज साहू, पूरण, टोमन, मीना, दीपक बाई, चंपा बाई, संगीता, बुधन्तिन, लीला बाई मंचस्थ थे ।