निषाद समाज सक्रिय और संगठित समाज है – विजय देवांगन
निषाद समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुये महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य
धमतरी- क्षेत्रीय निषाद समाज अंगार मोती,रुद्रेश्वर परिक्षेत्र दानीटोला धमतरी मे निषाद समाज द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.अतिथियों द्वारा समाज के मेघावी छात्र-छात्राओं को प्रशास्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में महापौर विजय देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए वही महापौर ने उपस्थित समाज जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के पूर्वज भक्त गुहा निषाद राज ने भगवान राम को वनवास के समय नदी पार कराया था जो भगवान राम मनुष्य को भवसागर से पार कराने वाले हैं हम एैसे गुहा निषाद राज के समाज से जुड़े हैं आप को इस पर गर्व होना चाहिए.हम किसी से कम नहीं है हमें अपने अधिकार के लिए जागरूक होने की जरूरत है किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है हम लोगों को चाहिए कि समाज के लिए लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो तभी जीवन स्तर ऊंचा हो सकता है.निषाद समाज भवन मे बाउंड्री निर्माण के लिए महापौर ने 2 लाख देने की घोषणा की.तत्पश्चात सामाजिक आदर्श विवाह मैं वर वधु को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं अतिथियों द्वारा दिया गया.कार्यक्रम के अध्यक्षता लीलाराम निषाद अध्यक्ष क्षेत्रीय निषाद समाज धमतरी ने किया.विशिष्ट अतिथि नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे, सुनील निषाद सचिव निषाद समाज,भोलाराम निषाद उपस्थित थे।इस अवसर पर विशेष रूप से हिरेन्द्र निषाद,मेलाराम निषाद, टीकाराम निषाद,लालजी निषाद, ललित निषाद,केवलराम निषाद ह रमेश्वर निषाद, ईतवारी राम निषाद, सहदेवराम निषाद, अशोक कुमार निषाद,जगदीश निषाद,लीलाराम निषाद, लीलाराम महामाया, छबीलाल निषाद, किशनलाल निषाद, रामसजीवन निषाद,सरिता निषाद,उलसी निषाद, ललिता निषाद, जानकी निषाद,भुनेश्वरी निषाद,अश्वनी निषाद,सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।