Uncategorized

40 लाख की लागत से 12 विकास कार्यों का जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने किया लोकार्पण भूमिपूजन

ग्राम पंचायत पुरी के ग्राम वासियों को मिलेगा विकास कार्यो का लाभ-नीशू चंद्राकर

ग्राम पुरी मे लाखों के विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत पुरी में लोकार्पण व भूमिपूजन पर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर का ग्रामीण जनों द्वारा पारंपरिक रूप से उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सीसी रोड टीकाराम निर्मलकर घर से फत्तेलाल के घर की ओर लागत 4 लाख रुपये , सीसी रोड निर्माण अशोक यादव घर से हनुमान मंदिर की ओर तालाब पार कांशीपुरी लागत 3.50 लाख, रंगमंच मेला प्रांगण लागत 1.50 लाख, पक्की नाली देरीहीन घर से हीरालाल घर की ओर लागत 2 लाख, शीतला मंदिर जीनाैद्धार कार्य कांशीपुरी लागत 5 लाख, चलित टैक्टर पानी टंकी लागत 2.50 लाख, शेड निर्माण कार्य गौठान में लागत 50 हजार, अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक स्कूल पूरी लागत 10 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य पंचायत भवन के पास लागत 1.72 लाख, नाली निर्माण कार्य बलराम घर से चोवा घर की ओर लागत 1.80 लाख, देवगुडी निर्माण कार्य वार्ड 5 में लागत 50 हजार,पेयजल व्यवस्था कांशीपुरी में लागत 80 हजार के विकास कार्यों का विधि व भूमि पूजन लोकार्पण किया गया. ग्राम पंचायत पुरी द्वारा आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यकम के अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य विजय गायकवाड, सुखदेव नेताम , पुनऊराम निर्मलकर, राहुल बख्तानी, ललित यादव, चमन लाल साहू, उपसरपंच पूरी पुष्पेन्द्र साहू उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव नेताम ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि यह ग्राम पंचायत पुरी एवं आश्रित ग्राम काशीपुरी की बहु प्रतीक्षित मांगे थी इनमें से बहुत विकास कार्य में मूर्त रूप ले लिया है और कुछ कार्यों के आधारशिला रखी गई है. श्री नेताम ने आगे कहा कि क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य चन्द्राकर द्वारा पूर्व में अनेक विकास कार्यों की सौगात ग्राम पंचायत को प्रदान की गई है. साथ ही एक जनप्रतिनिधि होने के दायित्व को बहुत ही अच्छे से निर्वहन करते हुए लगातार क्षेत्र वासियों के सुख दुख में खड़े रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा की आप सभी की अपेक्षाओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं से संबंधित विकास कार्यों के निर्माण कार्य पूर्ण होने से विभिन्न प्रकार की सुविधाए प्राप्त होगी. श्री चन्द्राकर ने ग्राम पंचायत के द्वारा पूर्व में गौठान संचालन की प्रक्रिया को उत्कृष्ट बताते हुए कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश बघेल के द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया गया. जिसमें हर एक पंचायत में गौठान का निर्माण कर पशु धन की संरक्षण एवं संवर्धन के साथ पशुपालकों एवं स्व सहायता समूह के महिला सदस्यों को रोजगार देने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया. लेकिन आज भाजपा के साय सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेषवश योजना को बंद कर पशुपालक परिवार एवं स्व सहायता समूह के लोगों के हाथों से रोजगार छीनने के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कमजोर करने एवं गौठान में लगे सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया गया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष घनश्याम साहू ने बताया की क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के द्वारा विभिन्न गांव में अनेक विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है जो सच्चे जनप्रतिनिधि की निशानी है. जनपद सदस्य विजय गायकवाड़ ने कहा कि नीशु चन्द्राकर जी हमेशा क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में खड़े होकर उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण प्रस्तुत किया है. जिसका उदाहरण इस क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि पुरे धमतरी जिला के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता है. इस दौरान सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष गोकुल साहू, राधेश्याम अवस्थी ग्राम महाराज, सोहन निर्मलकर,टीकाराम निर्मलकर,चरण ध्रुव, जेठूराम ध्रुव, उत्तम ध्रुव, इंदिरा बाई देवदास,सरिता साहू, राधा बाई,ललिता यादव, ज्योति बाई ध्रुव,फुलकुवर निर्मलकर, चोवा राम नेताम, शांताराम साहू व पंचायत के पंच गण और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!