Uncategorized
20 पौवा देशी मशाला शराब के साथ आरोपी गिरप्तार, 34 (1)(क)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
सिटी कोतवाली को मुखबिर के सूचना मिली की महिमा सागर वार्ड, जैविक खाद गोदाम धमतरी के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से थैले में शराब रखकर ले जा रहा हैं की सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेमलाल यादव पिता स्व.खेदूराम 59 वर्ष ब्रम्ह चीफ गोकुलपुर वार्ड धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2200 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34 (1) (क)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर.दीपक साहू,हरीश साहू,आरक्षक भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद,डायमंड यादव,महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का योगदान रहा।