चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा,एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
बिलासपुर। चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर हुई है। प्रार्थी अनिल कुमार तिवारी पिता नरेन्द्र कुमार तिवारी 41 वर्ष निवासी शिवनेरी गली कौशलेन्द्र राव लॉ कालेज के पास थाना तारबाहर ने 4 मार्च को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2012 माडल की मोटर सयकल यामहा क्रमांक सीजी 10 एएन 1287 को 2-3 मार्च की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिले में इस तरह की अन्य घटनायें होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश गुप्ता (भापुसे) के द्वारा तत्काल तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतू दिशा निर्देश देने पर थाना प्रभारी तारबाहर के नेतृत्व में टीम गठीत कर घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही फूटेज में आरोपी से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया, जो मुखबीर की सूचना पर गाँधी चौक के पास दो व्यक्ति काले कलर की यामहा मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना पर बताये हुए स्थान पर दबिश दिया। पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भाग गया, मौके पर उदय सिंह मरावी मिला, यामहा मोटरसाइकिल का कागजात पेश करने को कहा गया जो कोई कागजात नही होना लेख कर दिया, जिसे संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु मय मोटर सायकल के थाना लाया गया। धीरज सिह के द्वारा मोटर सायकल को घटना स्थल से विधि से संघर्षरत बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटर सयकल यामहा जप्त विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है Iसंपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल अग्रवा, प्रआर अशोक नामदेव आर. प्रफुल लाल, विरेन्द्र निषाद का योगदान रहा ।