एक्यूप्रेशर विधि से दर्द, बीपी, शुगर, लकवा, झुनझुनी, डिप्रेशन सहित विभिन्न रोगों का उपचार कराने पहुंचे मरीज
पूज्य पंचायत सिंधी समाज, सिंध युवा विंग, सिंध शक्ति महिला संगठन द्वारा एक्यूप्रेशर कैम्प का किया जा रहा है आयोजन
धमतरी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, सिंध युवा विंग, सिंध शक्ति महिला संगठन द्वारा भव्य एक्यूप्रेशर कैम्प का आयोजन 2 से 7 मई तक पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला आमापारा में सर्व समाज के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 6 दिन के लिए मात्र 100 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस लिया जा रहा है। इसके उपरांत संपूर्ण उपचार नि:शुल्क होगा। कैम्प का शुभारंभ आज सिंधी समाजजनों द्वारा बाबा झूलेलाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। आज प्रथम दिन से ही मरीज शिविर का लाभ उठाने बड़ी संख्या में पहुंचे। प्रतिदिन सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक व शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक कैम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प में शरीर में दर्द, पुराना सिरदर्द, सायटिका, आंख, नाक, कान, गले का रोग, वेरिकोज वेंस, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, गैस कब्ज, शुगर, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा (पैरालायसिस), मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैर में झुनझुनी आदि रोगों का एक्यूप्रेशर थैरेपी द्वारा उपचार किया जायेगा। आयोजित एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के संबंध में डाक्टर गोरधन चौधरी व भोमराज चौधरी ने बताया कि एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज में एक्यू बिंदुओं पर दबाव देकर इसी ऊर्जा में स्पंदन करके रोगों को दूर किया जाता है। थैरेपी की विधि अनुसार एक्यूप्रेशर में शरीर के जिन बिंदुओं पर दबाव देकर उपचार किया जाता है, उन्हें एक्यू प्वाइंट्स कहते हैं। उपचार इन बिंदुओं पर सुई चुभोकर होता है तो इस विधि को एक्यूपंक्चर भी कहते हैं। बता दें कि इस चिकित्सा शिविर के लिये पंजीयन अनिवार्य है। इस एक्यूप्रेशर, वाईब्रेशन, सुजोक चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक मरीज का 15 से 20 मिनट तक उपचार किया जाएगा।
————————-