Uncategorized
तपस्वियों के सम्मान में निकाली गई बरघोड़ा, बड़ी संख्या में जैन समाजजन हुए शामिल
धमतरी। परमात्मा भक्ति प्रेरक युवा संत परम पूज्य विशुद्ध सागर जी म.सा. एवं आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में आज श्री पाश्र्वनाथ जिनालय से तपस्वियों के सम्मान में बरघोड़ा निकाली गई।
बता दे कि ऋषभ पिता किशोर गोलछा के मासक्षमण सोनल पति किशोर गोलछा के सिद्धि तप व यश पिता दिलीप छाजेड़ के 16 उपवास के निमित्त के अवसर पर आज बरघोड़ा संघवी सुगनमल लूनकरण गोलछा एवं रानू लाल राजेश कुमार दिलीप कुमार छाजेड़ एवं समस्या परिवार द्वारा सभी का अभिनंदन किया गया।
बरघोड़ा के दौरान समाज के युवाओं द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गई। बरघोड़ा के दौरान रथ पर तपस्वी सवार रहे है।
और समाजजनों एवं शहरवासियों का अभिनंदन स्वीकार करते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाजजन बरघोडा में शामिल रहें।