शिव महापुराण सुनने से दुखो की निवृत्ति और मनुष्य की मुक्ति हो जाती है- आचार्य नारायण
रत्नाबांधा के पंचमुखी हनुमान नगर में जारी है संगीतमय शिव महापुराण कथा
धमतरी। साहू परिवार द्वारा शिवमहापुराण कथा एवं रुद्र महाभिषेक का आयोजन किया गया है। पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा में आयोजित संगीतमय शिव महापुराण कथा श्रवण करने भक्तों की भीड़ जुटने लगी है। कथावाचक श्री राधेनिकुंज आश्रम के आचार्य नारायण महाराज ने कहा कि आज मानव सुख की चाह में यहां वहां भटकते रहता है, जबकि सच्चा सुख भगवान शिव की भक्ति में है। जो कभी व्यर्थ नहीं जाती। इसलिए भगवान शिव की भक्ति एवं भजन कीर्तन के लिए अवश्य समय निकाले। क्योकि भगवान शिव आपको कभी निराश नहीं करेंगें।
उन्होंने कहा कि शिव महापुराण सुनने से दुखो की निवृत्ति और मनुष्य की मुक्ति हो जाती है। आज का मानव भोग और मुक्ति दोनो चाहता है। जब तक मनुष्य भोग और मुक्ति प्राप्त न हो तब तक मनुष्य संतुष्ट नहीं होता। शिव महापुराण कथा हर सांसरिक सुख प्रदान करती है। जहां शिव महापुराण कथा होती है वहां पर सब तीर्थ प्रकट हो जाते है। जो मानव भक्ति पूर्वक शिव महापुराण का एक श्लोक भी पढ़ लेता है। वह उस समय पाप से मुक्त हो जाता है। पश्चात गणेश जन्म, रुद्राक्ष प्रकरण प्रसंग पर भक्तों को कथा रसपान कराया। प्रवचन का समय दोपहर तीन बजे से निर्धारित है। इस अवसर पर सीमंत साहू, भूषण साहू, शंकरलाल, सुखचरण हिरवानी, उपसरपंच प्रकाश यादव, फकीरचंद वर्मा, माखनलाल, देवकुमार, दिनेश्वरी साहू, माधुरी, रामेश्वरी, जानकी, बसंती, रीना, प्रीति, गुमान सिन्हा सहित बड़ी संख्या में अन्य भक्त मौजूद थे।