छात्र ने पूछा : मेरी दो उंगली कट गई तो पेपर कैसे दूं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के हेल्पलाईन नम्बर से छात्र ले रहे समाधान
धमतरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के लिए हेल्पलाईन संचालन किया जा रहा है। 20 मार्च को हेल्पलाईन में हायर सेकण्डरी जेके अग्रवाल उपसचिव हेल्पलाईन समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला विषय विशेषज्ञ श्रीमती सोनाबनिक, श्रीमति सरिता, मीतांजली मोहंती, डॉ.माधुरी बोरेकर, रेणुका सिंह,श्रीमती रंजना ठाकुर, अर्पणा तिवारी, श्रीमती पायल मढ़रिया, ने समस्या का समाधान किया। हेल्पलाईन में विभिन्न जिले के विद्यार्थियों, पालकों द्वारा जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र, दूग्ध प्रौद्योगिकी , कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व,ड्रईग एण्ड पेंटिग, संगीत के पेपर सें सबंधित विभिन्न जिलों के परीक्षार्थियों ने समस्याओं का समाधान प्राप्त किया । एक दृष्टि बाधित परीक्षार्थी ने पूछा संगीत में कौन सा राग आयेगा। एक परीक्षार्थी ने पूछा हाथ की 2 उंगली कट गई है तो पेपर कैसे लिखूंगा प्लीज बताये। पेपर बिगड गया है, दूसरी परीक्षा होगी या नहीं पूछा गया। दीर्घ उत्तरीय प्रष्नों के उत्तर कैसे लिखे? जैसे प्रश्न पूछे गये। कल 34 कॉल हेल्पलाईन टोल फ्री नंबर 18002334363 पर प्राप्त हुये।