महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में हजारों शिवभक्तों ने की शिव आराधना
निकाली गई पार्थिव शिवलिंग विजर्सन यात्रा, बनारस की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। बोलबम सेवा समिति के संरक्षक अजय चंद्राकर के विशेष पहल पर आयोजित सावन पुरुषोत्तम मास के महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में नगर व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शिवभक्तों ने शिव आराधना किया। अंतिम आठवे सोमवार को सुबह से ही रुद्राभिषेक में कुरूद नगर सहित अंचल भर के भक्त पहुंचे थे।
पूजा अर्चना महाआरती के पश्चात भव्य पार्थिव शिवलिंग विसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसमे शिवभक्तों ने भगवा रंग के वस्त्रादि तथा व्रतधारी उपासक महिलाओं ने पीला-केसरिया साड़ी पहनकर शामिल हुए। सावन महोत्सव एवं आठ सोमवार के महारुद्राभिषेक के अंतिम सोमवार को बोलबम सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओ, व्रतधारियो के लिए विशाल भंडारे प्रसादी का भी वितरण किया गया। पार्थिव शिवलिंग विसर्जन भव्य शोभायात्रा दोपहर को पूजा स्थल पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर से प्रारंभ हुई जो शंकर मंदिर शंकर नगर होते सिरसा चौक, तहसील रोड, कारगिल चौक, सरोजिनी चौक, पुराना बाजार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक थाना रोड होते हुए चंडी मंदिर परिसर स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
इस भव्य शोभायात्रा का तहसील रोड में ऑटो चालक मालक संघ ने कारगिल चौक में हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने सरोजिनी चौक में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने हुतात्मा चौक में आजाद हिंदू युवा मंच ने स्वागत किया। पार्थिव शिवलिंग विसर्जन यात्रा में महारुद्राभिषेक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए जोड़ो, व्रतधारी उपासको सहित हजारों श्रद्धालु शिवभक्तों ने शोभायात्रा में शामिल हो अपनी श्रद्धा प्रकट की। पार्थिव शिवलिंग विसर्जन भव्य शोभायात्रा में बनारस की झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसमें शिवजी की बारात जिसमे लोहे से निर्मित विशालकाय नंदी, बड़ी बड़ी जटाओं, लंबे लंबे बालों और नरमुंड की माला और भस्म राख से श्रृंगार कर अखाड़े शिव भक्तों ने शिव भक्ति ने सर्पमाला धारण कर जमकर नृत्य किया।
इस अवसर पर रविकांत चंद्राकर भानु ज्योति चंद्राकर, मुख्य जजमान सुभाष- संगीता अग्रवाल, मालक राम साहू भीमदेव साहू भूपेंद्र चंद्राकर कृष्णकांत साहू किशोर यादव सुनील चंद्राकर भारत भूषण पंचायन प्रमोद शर्मा आदर्श चंदरकर प्रभात बैस अनुराग् चंद्राकर कमलेश भारती पंचायन टिकेश जाग्रति साहू भूपेंद्र सिन्हा संजू चंद्रकर सहित हजारों शिव भक्त शामिल हुए।