बात हे स्वाभिमान के,हमर पहली मतदान के कैंपेन में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, प्रदेश सचिव योगेश साहू के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, अमित शर्मा के नेतृत्व में
धमतरी. आज साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की उपस्थिति में आज बात हे स्वाभिमान के,हमर पहली मतदान के कैपेन प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य बाते.जो प्रथम युवा वोटर है उनके तक भूपेश सरकार की जो योजनाएं हैं छात्रों तक पहुंचाना है और उन से निवेदन करने की पहल करनी है कि आपका पहला वोट जो छात्र हित में जो सरकार काम कर रही भूपेश सरकार काम कर रही है उसके लिए जाना चाहिए. प्रमुख रूप से योजनाएं आत्मानंद स्कूल महाविद्यालय ,ऑनलाइन परीक्षा कोरोनाकाल में पीएससी व्यापम परीक्षा शुल्क माफ बेरोजगारी भत्ता, समस्त महाविद्यालय में सीटों में बढ़ोतरी लगभग 10 जिलों में मेडिकल कॉलेज , महाविद्यालय में पीजी कोर्स की बढ़ोतरी जैसे अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई .जिसमें एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, प्रदेश सचिव योगेश साहू के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया . जिसमें मुख्य रुप से देवेन्द्र देवांगन,वातंजलि गोस्वामी ,दुर्गा साहू ,काजल बंजारे, टिकेन्द्र सिन्हा ,अजय सिन्हा.योगेश साहू, तुलेश साहू ऋतुराज गंगेश साहू लक्की साहू आनंद साहू राहुल साहू राजा कुंजाम राजा चंद्रकार धनेश्वर साहू दीपन साहू बलराम साहू मनोज चंद्रकर रोहन साहू होमेश बंजारे कोमल सोमप्रकास साहू वेदप्रकाश साहू मनमोहन साहू प्रद्दिप साहू जनक साहू किशन साहू सुधांसु साहू लक्की साहू आदि उपस्थित हुये.