बात हे स्वाभिमान के, हमर पहिली मतदान के, कार्यक्रम में धमतरी से शामिल हुए 500 से अधिक युवा
अपना वोट एक ऐसी सरकार बनाने के लिए दे जो प्रदेश के हित और विकास के लिए कार्य करे-राजा देवांगन
धमतरी. प्रदेश एनएसयूआई द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित बात हे स्वाभिमान के, हमर पहिली मतदान के,कैंपेन के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में जिले भर से 500 से अधिक युवा साथी रायपुर पहुंचे।एनएसयूआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन , प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे समेत कई बड़े नेताओ ने शिरकत की, इस कैंपेन के माध्यम से एनएसयूआई युवा वर्ग को कांग्रेस की ओर आकर्षित करने का काम कर रही है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कुछ महीने पश्चात चुनाव है और युवा वर्ग खास कर फर्स्ट टाइम वोटर काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। इस कैंपेन के माध्यम से हम प्रदेश भर के सारे फर्स्ट टाइम वोटर से आग्रह करेंगे कि अपना पहला वोट एक ऐसी सरकार बनाने के लिए जाना चाहिए जो प्रदेश के हित में और विकास में कार्य करे साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करे, विगत 4 वर्षों में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने लगातार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही हैं साथ ही युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार प्रदान करने का काम कर रही है, अतः हर युवा का पहला मत भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी सरकार को पुनः सत्ता सौंपने के लिए जाना चाहिए।
इस कार्यक्रम ओमप्रकाश पारसमणि, गीतेश साव, अंकुश देवांगन, तेजप्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, अरविंद यादव, सौरभ पाल, शेखर दास, मुन्ना भईया,सुदीप सिन्हा, चितेद्र, पुरन, कैलाश, लक्की , चैतन्य, देवेंद्र सिन्हा, घनश्याम साहू, लीलेश, लक्की, तुषार साहू, विकास, धर्मेंद्र पटेल समेत सैकड़ो साथी सम्मिलित रहे।