Uncategorized
नाली मरम्मत, स्लेब लगाने, सहित सफाई कार्य के प्रति गंभीरता दिखाने पर छग चेंबर ऑफ़ कामर्स ने महापौर का किया धन्यवाद ज्ञापित
धमतरी. आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष महेश जसूजा एवं प्रदेश मंत्री धनराज लूनिया ने महापौर विजय देवांगन से विमल टॉकीज रोड के व्यापारियों के मांग के अनुरूप नालियों की अभूतपूर्व सफाई के बाद हुई क्षतिग्रस्त नालियों के मरम्मत हेतु एवं नालियों के ऊपर स्लैब लगाने की मांग की . इसी तरह की मांग बस्तर रोड में नटराज ट्रैक्टर्स के बाजू में हुई पुलिया निर्माण के बाद कुछ काम बाकी रह गया था उसे भी पूर्ण करने का मांग किया गया. महापौर ने आवेदन स्वीकार करते ही तुरंत ही कार्य का आदेश दिया एवं तीन-चार दिन के अंदर यह दोनों कार्य संपन्न होने का आश्वासन दिया.जिस पर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने महापौर का धन्यवाद ज्ञापित किया.