प्राथमिक शालाओं मे होगा अंगना में शिक्षा का आयोजन
दो जुलाई को छत्तीसगढ़ में दिखेगी एक नीली लहर
धमतरी बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम के तहत अंगना में शिक्षा का आयोजन आगामी 02 जुलाई को किया जाएगा। प्रदेश में माताओं को जोड़कर बच्चों को घर पर सीखने में सहयोग देने के लिए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को अच्छा प्रतिसाद मिला है। चालू शिक्षा सत्र में अधिक से अधिक स्कूलों में बच्चे सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम में निर्धारित अपेक्षित स्तर तक पहुंच सकें, इसके लिए अंगना में शिक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मिली जानकारी अनुसार उक्त कार्यक्र का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में करने वाले हैं और सभी नीले रंग के परिधान में दिखेंगे ताकि नीली लहर दिखाई दे सके और सभी अपनी एकता का प्रदर्शन करे सके। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।