युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जिले के युवा हुए शामिल
अपने उद्बोधन से जिले की बनायी अलग पहचान
सृष्टि ने अपने महाविद्यालय में शुरू करायी स्नोतकोत्तर की कक्षायें, तो सोमेश्वर को राजनीति में आने का मिला न्यौता
धमतरी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते 23 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इण्डोर स्टेडियम में रायपुर संभाग के धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार और रायपुर से आए युवाओं,महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवाओं से भेंट-मुलाकात के इस कार्यक्रम में श्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात की। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आये युवाओं ने मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछे, जिनका जवाब मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बखूबी दिया।
कार्यक्रम की शुरूआत में धमतरी से पहुंचे युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जोशीले भाषण से इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने सोमेश्वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर के लिए युवाओं से खचा-खच भरे स्टेडियम में तालियाँ बजवायीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे उतने ही अधिक लोगों को पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व मिलेगा और हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया।
धमतरी से युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुई शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में बीएससी फायनल में अध्ययनरत छात्रा कुमारी सृष्टि दुबे ने कहा हमारा कॉलेज धमतरी जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय है। सृष्टि ने कन्या महाविद्यालय में पीजी कोर्स शुरू करने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इसी शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर की कक्षायें प्रारंभ करने की घोषणा मंच से की। जिसे सुनकर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने तालियां बाजकर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया। वहीं श्री भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनकी पढ़ाई में आई समस्या के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए पढ़ाई, लिखाई के दौरान आयी कठिनाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अपने गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था और मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैने शुरूआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूॅ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में रोक हटने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं। रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है।