एक होंगे तो उजास होगा,बिखरे तो तमस और विनाश होगा- पं. राजेश
महालक्ष्मी ग्रीन्स में दीपावली मिलन का हुआ आयोजन
धमतरी. उत्सवों के देश भारत मे दीपावली चले जाने के बाद भी दीपावली मिलन उत्सव जारी रहता है, धमतरी के महालक्ष्मी ग्रीन्स कॉलोनी में भी दीपावली मिलन समारोह हुआ, कॉलोनी वासियों के बीच समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा भी पहुँचे, एक दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दी, मिठाईयां और मेवों से मुंह मीठा करवाया खुशियां बांटी।इस अवसर पर पँ राजेश शर्मा ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है, दीपावली मिलन हमें मिल कर एक रहने का मैसेज देता है, ब्रह्मांड में करोड़ो सितारे जगमगाते है लेकिन बिखरे रहने के कारण रौशनी नही दे पाते, पँ राजेश ने कहा कि एक रहेंगे तो सूर्य की तरह उजास फैलेगा और बिखर गए तो तमस अंधेरा और विनाश ही होगा।समारोह में वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रकाश चंद्र शर्मा जि़ला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव लोकेश डागा विकास शर्मा ननकू महाराज भी सम्मिलित हुए दीपावली मिलन समारोह में पँ महालक्ष्मी ग्रीन्स के पी बी पराड़कर अरविंद दोषी दीपक कनाडे सलिल श्रीवास्तव संजय चंद्राकर संजय लच्छवानी संजय शांडिल्य विजय शांडिल्य नरेश राठी राजू महावर सीताराम अग्रवाल प्राप्ति वशानी जागृति दोषी प्रीति वर्मा सहित कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे.