एकावरी जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्चिंग अभियान लगातार जारी
मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर एसटीएफ., गरियाबंद डीआरजी, धमतरी डीआरजी एवं सीआरपीएफ. की संयुक्त टीम कर रही जंगलो में सर्चिंग
धमतरी। धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित नगरी सिहावा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर पुलिस व सुरक्षा बलो की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इसी दौरान कल सूचना मिली कि थाना बोराई क्षेत्रांतर्गत एकावरी के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर एसटीएफ., गरियाबंद डीआरजी एवं धमतरी डीआरजी एवं सीआरपीएफ. 211 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली। रात भर टीम सर्चिंग अभियान करती रही। इस दौरान बीती रात्रि पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुड़भेड़ भी हुई। जिसकी विस्तृत जानकारी सर्चिंग टीम के लौटने के बाद ही मिल पायेगी। बता दे कि समाचार लिखे जाने तक सर्चिंग अभियान जारी थी।
उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम में अक्सर नगरी सिहावा के जंगलो में नक्सली गतिविधियां बढ़ जाती है। कल भी नक्सली मूहमेंट की सूचना पर एसपी नगरी सिहावा क्षेत्र पहुंचे और सुरक्षा बलो व पुलिस टीम का हौसला बढ़ाते हुए सम्पूर्ण मूहमेंट पर नजर रखे रहे। कल दिन भर एसपी आनजेय वाष्र्णेय डटे रहे।