Uncategorized

साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मलेन 24 को

जिला साहू संघ धमतरी की बैठक साहू समाज भवन बांसपारा धमतरी में हुआ आयोजित

धमतरी. जिला साहू संघ धमतरी की बैठक साहू समाज भवन बांसपारा धमतरी में आयोजित किया गया जिसमें 7 जनवरी 2024 को होने वाली राजिम माता जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज धमतरी के तत्वाधान में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में 24 दिसंबर दिन रविवार को किये जाने का निर्णय लिया गया। सम्मलेन में साहू युवक-युवतियों के परिचय पुस्तिका शगुन का विमोचन किया जाएगा। पंजीयन के लिए समाज के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

जिला संरक्षक दयाराम साहू, जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, तोरणलाल साहू, केकती साहू, अमरदीप साहू, सहदेव साहू, रामभरोसा साहू, युवराज साहू, गोकुल साहू, गौकरण साहू, रेखा साहू, सचिव लीलाराम साहू, चोवाराम साहू, गणेशराम साहू, नरेंद्र साहू, निरंजन साहू, नंदकुमार साहू, गोपीकिशन साहू, महेंद्र साहू, शिवनारायण साहू, तेजराम साहू, केशव साहू, मंजूषा साहू, भागेश हिरवानी, भामाशाह, डीपेंद्र साहू, मेवालाल साहू, नरोत्तम साहू, पवन गजपाल, राजेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, खम्मन साहू, पुनाराम साहू, देवा साहू, जैनेन्द्र साहू, पवन साहू, डॉ. ललित साहू, विनेश्वर साहू, गुपेश साहू, हेमंत साहू, दयाराम साहू, लक्ष्मण साहू, चंद्रकला साहू, देहुति साहू, वीरेंद्र साहू, किरण सोनबेर, श्यामलाल साहू, लेखराम साहू, जयप्रकाश साहू, भूपेंद्र साहू, रोहित साहू, गोपाल साहू, राधेश्याम साहू, कामता साहू, तोषण साहू, पुनीतराम साहू, अनराज, कौशलदेवी साहू, सुभाष साहू, पेमंत साहू, सखाराम साहू, लवकुमार साहू, दिलेश साहू, मदन साहू, नीलमणि साहू, पिताम्बर साहू, राजेंद्र साहू, नारायण साहू, डेरहुराम, हंसराज साहू, नंदकुमार साहू, ज्ञानेश्वर साहू, ललित चौधरी, नारद साहू, निरंजन साहू, रामकिशुन साहू, बलराम साहू, गिरधारी साहू, प्रहलाद, होमेंद्र साहू, रामचंद्र साहू, नीलमणि साहू, जीतेन्द्र साहू, रिखीराम, प्रेमलाल साहू, रामप्यारी साहू, पोखराज साहू, पोषण साहू, कमलेश साहू, कार्तिक साहू, जीवन साहू, नारद साहू, रोहित साहू, छन्नूराम साहू, गयाराम साहू, राजकुमार साहू, मनहरण साहू, जन्मेय साहू, सुरेश साहू, जयकृष्णा साहू, प्रदीप साहू आदि तैयारी में जुटे हैं।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!