जीत की हैट्रिक लगाकर विधायक अजय चन्द्राकर ने रचा इतिहास
कुरूद में कई रिकार्ड हुए दर्ज, 4 बार मिली महिला प्रत्याशी को हार
मूलचंद सिन्हा
कुरूद । गत विधानसभा चुनाव में कुरुद विधानसभा की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। मतदान में प्रदेश में अग्रणी कुरुद विधानसभा रहा। वहीं चुनाव परिणाम ने कई और रिकार्ड कुरुद के नाम दर्ज किये है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने जीत की हैट्रिक के साथ 90 हजार से अधिक मत पाने वाले कुरूद के पहले विधायक बने। कुरूद ही नहीं बल्कि धमतरी जिले से शानदार छह बार चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी के रूप में अजय चन्द्राकर सामने आये। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी पहली बार किसी गैर साहू महिला प्रत्याशी के रूप में तारिणी चंद्राकर को टिकट देकर कुरूद के मैदान में उतारा था। गौरतलब है कि बीते चुनाव में भी कुरूद विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ था। इस बार भी 90 प्रतिशत से अधिक मतदान के साथ कुरूद विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। टिकट वितरण से लेकर मतदान तक के रिकॉर्ड की तरह मतगणना के शुरू होने के कुछ ही घंटे में कुरूद विधानसभा क्षेत्र का परिणाम नए-नए रिकॉर्ड के साथ दर्ज किया। इसी तरह पहले छत्तीसगढ़ राज्य के आम चुनाव से लेकर सत्ता विपक्ष के बाद पांचवें चुनाव में कुरूद के रास्ते ही छत्तीसगढ़ की सरकार तय की। पांचवी बार जीत दर्ज कर अजय चन्द्राकर ने एक नया रिकार्ड भी बनाया है, जो उन्हें कुरूद ही नही पूरे जिले और प्रदेश के चुनिंदा नेताओ में शामिल किया। ज्ञात है कि सन 1952 से लेकर 2023 तक के विधानसभा चुनाव में किसी प्रत्याशी को अब तक 90 हजार से अधिक मत नही मिला। लेकिन अजय चन्द्राकर ने 2023 में 94712 वोट हासिल किया। छठवीं बार चुनाव लड़ रहे, अजय चंद्राकर का मुकाबला अब तक पांच बार साहू प्रत्याशियों से होता आया है। जिसमें से कुरूद विधानसभा के परिसीमन के पूर्व दो बार भूलेश्वरी दीपा साहू और परिसीमन के बाद 2018 में लक्ष्मीकांता साहू के बीच चुनावी जंग में तीनो ही बार अजय चंद्राकर जीत हासिल की थी तथा वर्तमान 2023 के मुकाबले में गैर साहू समाज की प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत की सदस्य तारिणी चंद्राकर को परास्त किया। श्री चंद्राकर द्वारा चार बार कांग्रेस की महिला प्रत्याशी को हराने का भी रिकॉर्ड बनाया है।