कुरूद कॉलेज में हुआ व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में वाणिज्य विभाग के द्वारा कैरियर गाइडलाइन एवं व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. डीके राठौर सर ने पीएससी 2023 के विज्ञापन पर चर्चा की एवं छात्रों को परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। प्रो. रेणु पाटले, सहायक प्राध्यापक- वाणिज्य ने छात्रों को अपने व्यक्तित्व विकास हेतु आठ बिन्दु के टीप दिये। प्रो. पवन कुमार ताम्रकार, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने छात्रों को शासकीय नौकरी में आने के विभिन्न मार्गों एवं किस प्रकार लक्ष्य को प्राप्त करें इस पर छात्रों के कैरियर निर्माण में सहायता हो पर दिशा-निर्देश दिये। कार्यक्रम का संचालन हिना चन्द्राकर अतिथि व्याख्याता-वाणिज्य ने किया। उक्त कार्यक्रम में एमकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा स्मृति बंछोर, एसबीआई बैंक पीओ में चयनित ने अपना अनुभव साझा किये। उक्त कार्यक्रम के संबंध में प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने से छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा।