किरण ज्वेलर्स में निकाला गया लकी कूपन ड्रा, ग्राहको को मिले आकर्षक उपहार
हथौद के रूपेश देवांगन को मिला प्रथम पुरस्कार स्कूटी
धमतरी । घड़ी चौक के पास स्थित किरण ज्वेलर्स में मंगलवार को लकी कूपन ड्रा ग्राहकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में निकाला गया। प्रथम भाग्यशाली विजेता रूपेश देवांगन हथौद को संचालक ललित जैन ने प्रथम पुरस्कार स्कूटी की चाबी सौंपी। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 12 लोगों को एक ग्राम सोने का सिक्का दिया गया। इन 12 विजेताओं में ओगेश्वरी साहू सांगली, राधा अग्रवाल धमतरी, मनीषा मरकाम चारामा, प्रभव निचत धमतरी, रमा चन्द्राकर कुरूद, अमर वाधवानी धमतरी, मीरा साहू बागतराइ, बागतराई, यास्मीन मोमीन धमतरी, तरूण सोरी नगरी, सिमरन धमतरी, गीता देवी साहू खरतुली, ललित घीया धमतरी हैं।
ज्वेलर्स के संचालक ललित जैन ने बताया कि ग्राहकों के लिए इनामी योजना वे पिछले 7 साल से चला रहे हैं। साल के चार माह लकी ड्रा कूपन योजना चालू रहती है। इस योजना अंतर्गत हर माह 500 से 600 ग्राहकों को विशेष उपहार संस्थान की ओर से दिया जाता है। प्रथम इनाम स्कूटी और दूसरा इनाम 12 ग्राहकों को 1 ग्राम सौने का सिक्का दिया जाता है। अन्य सभी कूपनधारियों को.. सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है। योजना के तहत प्रति व्यक्ति 10 हजार की खरीदी पर एक कूपन दिया जाता है। एक लाख की खरीदी पर 10 कूपन दिया जाता है। ड्रा के समय पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए ग्राहकों के हाथों से कूपन का ड्रा करवाया जाता है। विजेताओं को तत्काल उपहार दिया जाता है।