चेम्बर ऑफ कामर्स के बैनर तले पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाली गई आक्रोश रैली

धमतरी। पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी। मामले को लेकर शहरवासियों का गुस्सा उबल पड़ा। घटना के विरोध में चेम्बर ऑफ कामर्स के बैनर तले जंगी आक्रोश रैली घड़ी चौक से निकाली गई। इसमें शामिल व्यापारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं आम जनता हाथो में विरोध स्वरुप तख्तिया लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए घटना की कड़ी निंदा की। लोगो का कहना है कि पहलगाम हमले की घटना से हर भारतीय दुखी है। छुट्टियां मना रहे हिन्दू पर्यटकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या करने की घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। केन्द्र सरकार से मांग की गई कि पहलगाम हमले में मारे गए हर पर्यटक के बदले पचास आतंकवादियों को मारे। आक्रोश रैली मठमंदिर चौक, चमेली चौक, कचहरी चौक, गांधी मैदान होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा, निगम सभापति कौशिल्या देवांगन, सर्व हिन्दू समाज अध्यक्ष दीपक लखोटिया, निर्मल बरडिय़ा, राजेन्द्र लुंकड़, विजय गोलछा, महेश जसुजा, गोपाल शर्मा, विनोद खंडेलवाल, मितेश जैन, राजा रोहरा, महेन्द्र खंडेलवाल, सुनील अग्रवाल, रौनक अग्रवाल, जगजीवन सिंह सिद्धू, रमेश दीवानी, सुरेश महावर, पवन अग्रवाल, अनिल दुग्गड़, धनराज लुनिया, दयाराम अग्रवाल, रवि मुंजवानी, नंदू जसवानी, प्रमोद पांडेय सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
