भूमिपूजन से भूमिमाता की कृपा से बिना किसी विघ्न बाधा के पूर्ण होते हैं निर्माण कार्य : रंजना साहू
महिला सशक्तिकरण की साक्षात उदाहरण रंजना साहू है : उमेश साहू
धमतरी विधानसभा के विकास की पर्याय बनी रंजना साहू : अवनेंद्र साहू
विधायक ने किया ढीमरटिकुर व जंवरगांव में लाखों के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
धमतरी– धमतरी विधानसभा में विकास की कड़ी को जोड़ते हुए विधायक रंजना साहू ने ग्राम जंवरगांव एवं ढीमरटिकुर में लाखों के विभिन्न निर्माण कार्यों का पूजन ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया। जिसमें ग्राम ढीमरटिकुर में विधायक के अनुशंसा से स्वीकृत धर्मशाला भवन निर्माण, जनपद निधि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य, ग्राम जंवरगांव के हृदय स्थल रंगमंच के सामने विधायक निधि से स्वीकृत टीना शेड निर्माण कार्य, हाई मास्ट लाइट कार्य, सांस्कृतिक कला रंगमंच निर्माण कार्य, साहू समाज में शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। जिससे समस्त ग्राम वीडियो में हर से प्राप्त है विधायक को ग्रामवासियों ने पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किए.
विधायक ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि विकास कार्य निरंतर विधानसभा में होते रहेंगे, जनहित कि समस्याओं को दूर करने का दायित्व आपसी सहयोग से ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों का होता है। श्रीमती साहू ने कहा कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व मातृभूमि की पूजा करने की परंपरा है निर्माण कार्य बिना किसी विघ्न बाधा के दूर हो और भूमि देवी की कृपा हमेशा बनी रहने के लिए परंपरा अनुसार आज भी भूमि पूजन की जाती है। यदि सही समय पर और सही विधि से किया जाए, तो इससे भूमि पर बिना किसी परेशानी के काम पूरा हो जाता है। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि निर्माण सतत प्रक्रिया है किंतु नारी शक्ति जब क्षेत्र विकास के लिए विपक्ष में होते हुए भी लड़कर विकास कार्य को नए आयाम तक पहुंचाएं हैं तो इसका साक्षात उदाहरण विधायक रंजना साहू जी है जिन्होंने जनहित मुद्दों को सदन में उठाई और निरंतर सक्रिय रहकर धमतरी विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्य कराए हैं। जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने कहा कि धमतरी क्षेत्र में विकास कार्य को नई ऊंचाई की ओर हमारे विधायक लेकर जा रही है, क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य निरंतर हो रहे हैं इसमें धमतरी विधानसभा में विकास की गंगा बहाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वह विधायक रंजना साहू है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष बिसहत राम साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, , भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर , महामंत्री मिश्री पटेल, सरपंच मोहनंदिनी पांडे, सरपंच सीमा साहू, रूपा नामदेव, दुजराम साहू, ग्राम पटेल हिंछाराम साहू, उपसरपंच भुनेश्वर साहू, प्रेम साहू, निशा निषाद, सरोज निषाद, अंजनी निषाद, लोकेश्वरी साहू, पूर्णिमा ध्रुव, महेंद्र, मिलन साहू, संतोष ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।